टीका को लेकर हिचक पैदा करने के लिए विपक्ष ने गलत विमर्श का सहारा लिया: पुरी

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:08 IST2021-09-16T20:08:33+5:302021-09-16T20:08:33+5:30

Opposition resorted to wrong discourse to create hesitation over vaccine: Puri | टीका को लेकर हिचक पैदा करने के लिए विपक्ष ने गलत विमर्श का सहारा लिया: पुरी

टीका को लेकर हिचक पैदा करने के लिए विपक्ष ने गलत विमर्श का सहारा लिया: पुरी

नयी दिल्ली, 16 सितंबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विपक्ष ने टीके को लेकर आम लोगों में झिझक पैदा करने के लिए "गलत विमर्श" का सहारा लिया।

उन्होंने सेंट्रल विस्टा परियोजना की आलोचना को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि तथ्यों पर गौर किए बिना ही आरोप लगाए जा रहे हैं। पुरी ने 'मोदी स्टोल माई मास्क' नामक पुस्तक के विमोचन पर बोलते हुए कहा कि यह महामारी के दौरान फैलाए गए "गलत विमर्श’’ के उदाहरणों को रेखांकित करता है।

पुरी ने कहा, "असली दुश्मन वायरस है, न कि आपके राजनीतिक विरोधी। लेकिन विपक्ष ने गलत विमर्श का सहारा लिया (और) टीके को लेकर हिचकिचाहट पैदा करने में सफल रहा तथा सरकार को इसका सामना करना पड़ा।" उन्होंने कहा कि लेकिन अब कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण रिकॉर्ड गति से हो रहा है और अगले कुछ महीनों में यह संख्या खासी अधिक हो जाएगी।

पुरी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना की आलोचना पर कहा कि विपक्ष में से किसी ने भी अपना दिमाग नहीं लगाया कि सरकार के मौजूदा स्थान की वास्तुकला को अंग्रेजों ने अपने लिए विकसित किया था न कि स्वतंत्र भारत के लिए।

यह पुस्तक अमित बगरिया और सावियो रॉड्रिक्स ने लिखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition resorted to wrong discourse to create hesitation over vaccine: Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे