मणिपुर मुद्दे पर संसद में रार, सरकार के रुख के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2023 11:54 IST2023-07-27T11:40:33+5:302023-07-27T11:54:20+5:30

मणिपुर के मुद्दे पर संसद में गुरुवार को भी विपक्षी सांसदों का गतिरोध जारी है। इसी क्रम में विरोध जताने के लिए विपक्षी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे।

Opposition MPs reach Parliament wearing black clothes to protest against govt stand on Manipur | मणिपुर मुद्दे पर संसद में रार, सरकार के रुख के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद

काले कपड़े में संसद पहुंचे विपक्षी सांसद (फोटो- वीडियो ग्रैब)

नयी दिल्ली: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के रुख पर विरोध जताने के लिए गुरुवार को काले कपड़े पहुंचकर संसद पहुंचे।

विपक्षी गठबंधन के एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अब तक संसद में मणिपुर मुद्दे पर बयान नहीं देने के विरोध में ‘इंडिया’ के घटक दलों के सभी सांसदों को काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचने के लिए कहा गया है। इस बीच, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी नेताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति पर भी चर्चा की।

कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगे। 

इस बीच लोकसभा में आज भी कार्यवाही पिछले कुछ दिन की तरह मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के साथ शुरू हुई और कुछ ही मिनट बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और अन्य कुछ विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदन में बयान देने और फिर इस विषय पर चर्चा कराने की अपनी मांग पर अड़े रहे। 

हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य निशिकांत दुबे के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिये। इस दौरान विपक्ष के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी कर रहे थे और तख्तियां लहरा रहे थे।

मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी करीब 11:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Opposition MPs reach Parliament wearing black clothes to protest against govt stand on Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे