लाइव न्यूज़ :

Opposition Meeting: पीएम मोदी जब भारत में रहते हैं तो हिंदू-मुस्लिम करते हैं और बाहर जाकर लोकतंत्र की बात करते हैं, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2023 15:07 IST

Opposition Meeting: कल की बैठक में अरविंद केजरीवाल के नाराजगी को लेकर सवाल करने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है, हो सकता है उनको कोई जरूरी काम है, इसलिए वह पहले निकल गए।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम के हिंदू-मुस्लिम करने से न सिर्फ देश को नुकसान होता है।जम्मू कश्मीर का काफी नुकसान होता है।मुस्लिम बहुल राज्य होते हुए भी हमने मुश्किल दिनों में हिंदुस्तान से हाथ मिलाया।

पटनाः विपक्षी दलोंकी बैठक में हिस्सा लेने पटना आईं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी जब भारत में रहते हैं तो हिंदू मुस्लिम करते हैं और जब भारत से बाहर जाते हैं तो लोकतंत्र की बात करते हैं और उनकी वाहवाही होती है।

वहां से जब वापस भारत आते हैं तो यहां आकर हिंदू - मुस्लिम करना शुरू कर देते हैं। वो भूल जाते हैं कि उनको जो इज्जत मिलती है वह उनको नहीं मिलती बल्कि गांधी के हिंदुस्तान को मिलती है। आखिर यह कैसा लोकतंत्र है? महबूबा ने कहा कि पीएम के हिंदू-मुस्लिम करने से न सिर्फ देश को नुकसान होता है बल्कि इसमें जम्मू कश्मीर का काफी नुकसान होता है।

एक मुस्लिम बहुल राज्य होते हुए भी हमने मुश्किल दिनों में हिंदुस्तान से हाथ मिलाया। हमें मालूम है की यह एक धर्मनिरक्ष देश है, इसलिए हम इसके साथ आए हैं। लेकिन, आज जो कश्मीर में हो रहा वो आज दूसरों के साथ भी हो सकता है। इसलिए आज अगर विपक्ष एकजुट नही होगा तो कुछ नही बचेगा।

वहीं, बिहार में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह इतना आसान नहीं था, नीतीश कुमार ने काफी कोशिश की और अब उनकी यह कोशिश रंग लाई है। नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया है उनकी तारीफ होनी चाहिए। सभी दलों को एकसाथ लाना इतना आसान नही था, लेकिन उन्होंने किया है।

यह बड़ी बात है। इधर, कल की बैठक में अरविंद केजरीवाल के नाराजगी को लेकर सवाल करने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है, हो सकता है उनको कोई जरूरी काम है, इसलिए वह पहले निकल गए। रही बात अध्यादेश की तो कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है, उसको आपस में विचार विमर्श करना होगा।

वैसे भी कल की जो बैठक थी वह अध्यादेश को लेकर नहीं बनी थी बल्कि बड़े मुद्दों पर बातचीत करने को लेकर थी। जब अध्यादेश का वक्त आएगा जब कांग्रेस पक्ष में अपना फैसला चेक करके बता देगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 370 हटाने पर भाजपा का समर्थन किया तो हमारी उनसे शिकायत जरूर थी और हमने यह बातें कल कही भी।

लेकिन, अब सबकुछ सही है, हमारी कोई नाराजगी नहीं है, रही बात कांग्रेस और उनकी तो समय आने पर कांग्रेस निर्णय लेगी। दरअसल, विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछले दो दिनों से बिहार में हैं। इस दौरान हुआ बिहार के नालंदा और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा का दौरा भी कर चुकी है।

आज उन्होंने पटना सिटी साहिब तख्त श्री हरमंदिर पहुंचीं और माथा टेका। उन्होंने गुरुद्वारा आने के बाद अपनी प्रसन्नता जाहिर की और देश की खूबसूरती के बारे में बताया। इस दौरान तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधन कमेटी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने महबूबा मुफ्ती को अंग वस्त्र एवं सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया।

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीजम्मू कश्मीरनरेंद्र मोदीपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर