विपक्ष ने कोरोना नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दावो को झूठा बताया, भाजपा का पलटवार

By भाषा | Updated: May 11, 2021 23:12 IST2021-05-11T23:12:17+5:302021-05-11T23:12:17+5:30

Opposition claims BJP government's claims on corona control to be false, BJP reversed | विपक्ष ने कोरोना नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दावो को झूठा बताया, भाजपा का पलटवार

विपक्ष ने कोरोना नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दावो को झूठा बताया, भाजपा का पलटवार

लखनऊ, 11 मई उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण और बेहतर प्रबंधन के दावे को मंगलवार को खारिज करते हुए विपक्षी दलों-- समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर झूठे आंकड़े और 'हेराफेरी' वाले दावे करने का आरोप लगाया है जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए खासतौर से कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के भाजपा सरकार के दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार के सभी दावे ‘हेराफेरी वाले हैं।’

इस बीच भाजपा उपाध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह और राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कांग्रेस के नेताओं को झूठा और गैर जिम्मेदार बताया है। हालांकि सपा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को फिर दोहराया कि भाजपा सरकार लगातार झूठे आंकड़े दे रही है और अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है।

मंगलवार को जारी एक बयान में लल्‍लू ने सवाल उठाया, “आंकड़ों में हेराफेरी करने वाले मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने वाले रक्षा मंत्री को क्या अपनी संसदीय सीट लखनऊ सहित प्रदेश भर के श्मशानों में चिताओं से उठती लपटें नहीं दिखाई दीं? बिना ऑक्सीजन एवं बिना दवाओं से होती मौतें उन्हें क्यों नहीं दिखाई देती हैं? रक्षा मंत्री जिस तरह मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं उससे साबित होता है कि मानवीय संवेदना का उनसे कोई संबंध नहीं है।”

मंगलवार को लखनऊ के दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हज हाउस के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की प्रशंसा करते हुए दावा किया, “ उप्र सरकार के कामकाज की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी की है, यह कोई छोटी बात नहीं है ।'

लल्लू ने आरोप लगाया कि ग्रामीण एवं कस्बाई इलाकों में फर्जी जांच एवं गुमराह कर अंतरराष्ट्रीय संस्था डब्ल्यूएचओ से प्रशंसा प्राप्त की है, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में न टीका है, न ऑक्सीजन है, न दवाई, ‘फिर भी उनके झूठे दावे में कोई कमी नहीं आ रही है।’

उन्‍होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण शवों के ढेर लगे हैं और शवों की मीनार खड़ी कर वह प्रशंसा प्राप्त कर रही है।

उन्होंने कहा, “मानवता को कलंकित करने वाली ऐसी निर्लज्जता भाजपाई लाते कहां से हैं।”

सपा यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया '' कोरोना वायरस ने जिस तरह उत्तर प्रदेश के गांवों को प्रभावित किया है वो अति चिंतनीय है। गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन एवं उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है।''

उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच छुपाया नहीं जा सकता है। यादव ने सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी लिखा '' गोरखपुर के अस्पतालों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्‍ट्रेचर के अभाव में एक भाई अपने कोरोना पीड़ित भाई को कंधों पर ले जाने पर मजबूर है। अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता और नाकामी के कारण जनता का सहारा बनने की जगह बोझ बन गई है।'' उन्होंने ट्वीट में इसका वीडियो भी संलग्न किया है। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का गृह जिला है।

लल्‍लू के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष सिंह ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि ''अफवाह फैलाना कांग्रेस के डीएनए में है और जब-जब देश पर विपत्ति आई कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विपदा से निकलने में सहयोग की बजाय लोगों को भड़काने, गुमराह करने और अफवाह फैलाकर देश को अशांति की ओर ले जाने का ही काम किया है।''

प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कहा, ''जब दुनिया के तमाम देश भारत की मदद के लिए संसाधन भेज रहे हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहयोग की भावना को भूलकर व्यवस्था को बिगाड़ ही रहे हैं, ऐसे प्रदेशों में भी वे अपनी हरकतों से माहौल खराब कर रहे हैं जहां पर उनकी सरकारें हैं, इससे वहां स्थितियां और भी खराब हो रही हैं।''

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस के नेताओं को गैर जिम्मेदार और झूठा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता वर्तमान में कोरोना से पीड़ितों की मदद करने के बजाए उन्हें गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।

मंगलवार को जारी एक बयान में खन्‍ना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता कभी वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाते हैं तो कभी सरकार द्वारा गांवों में कोरोना पीड़ितों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान पर सवाल खड़ा करते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के ऐसे गैरजिम्मेदारी भरे बयानों के चलते जनता भ्रमित हो रही है, फिर भी कांग्रेस नेता लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।

खन्ना ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने व जीवन रक्षक दवाओं तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर प्रदेश सरकार के दावे पर सवाल खड़ा करने पर कांग्रेस नेताओं को झूठा बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition claims BJP government's claims on corona control to be false, BJP reversed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे