विपक्ष ने जगदीप धनखड़ पर लगाया पीएम का बचाव करने का आरोप, राज्यसभा सभापति बोले- मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 3, 2023 17:21 IST2023-08-03T17:08:45+5:302023-08-03T17:21:20+5:30

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि उनका कर्तव्य संविधान और लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है, न कि प्रधान मंत्री मोदी सहित किसी भी व्यक्ति का बचाव करना। धनखड़ का बयान मणिपुर मुद्दे पर खड़गे के आरोपों के जवाब में आया है।

Opposition accuses Rajya Sabha Chairman of defending PM Jagdeep Dhankhar Replies | विपक्ष ने जगदीप धनखड़ पर लगाया पीएम का बचाव करने का आरोप, राज्यसभा सभापति बोले- मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं

(फाइल फोटो)

Highlightsराज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्हें किसी की नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा करने की जरूरत है।विपक्ष संसद में मणिपुर मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है, जिससे मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से कई बार व्यवधान और स्थगन हुआ है।विपक्ष भी प्रधानमंत्री पर मामले के संबंध में बयान जारी करने का दबाव बना रहा है।

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्हें किसी की नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा करने की जरूरत है। धनखड़ का बयान विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद आया कि सभापति मणिपुर बहस पर विपक्ष की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव कर रहे हैं।

धनखड़ ने कहा, "प्रधानमंत्री का बचाव करना मेरे लिए जरूरी नहीं है। मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मुझे संविधान, आपके अधिकारों की रक्षा करना जरूरी है। विपक्ष के नेता की ओर से इस तरह की टिप्पणी बहुत उचित नहीं है।" विपक्ष संसद में मणिपुर मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है, जिससे मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से कई बार व्यवधान और स्थगन हुआ है।

विपक्ष भी प्रधानमंत्री पर मामले के संबंध में बयान जारी करने का दबाव बना रहा है। इस बीच लोकसभा में गुरुवार को भी व्यवधान जारी रहा और मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही की अध्यक्षता नहीं की।

Web Title: Opposition accuses Rajya Sabha Chairman of defending PM Jagdeep Dhankhar Replies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे