'सबसे बड़े गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' का संचालक गिरफ्तार:एटीएस का दावा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 00:26 IST2021-09-23T00:26:13+5:302021-09-23T00:26:13+5:30

Operator of 'biggest illegal conversion gang' arrested: ATS claims | 'सबसे बड़े गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' का संचालक गिरफ्तार:एटीएस का दावा

'सबसे बड़े गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' का संचालक गिरफ्तार:एटीएस का दावा

लखनऊ, 22 सितंबर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 'सबसे बड़े गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' संचालित करने के आरोप में मेरठ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के संभल के सांसद शफीकुर रहमान बरक ने कहा कि भाजपा सरकार "मुसलमानों को निशाना बना रही है"।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया कि एटीएस ने मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दीकी को मंगलवार रात गिरफ्तार किया। उसे सबसे बड़े गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे एटीएस मुख्यालय लाकर अदालत में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के वित्तपोषण से संचालित किए जा रहे इस्लामिक दावा सेंटर में मूक-बधिर छात्रों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराए जाने के मामले में दिल्ली के जामिया नगर निवासी मुफ्ती काजीजी जहांगीर आलम कासमी और मोहम्मद उमर गौतम की पिछली 20 जून को हुई गिरफ्तारी के बाद एटीएस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कुमार ने दावा किया कि जांच में पता चला है कि उमर गौतम और उसके साथी को ब्रिटेन की एक संस्था अल-फला ट्रस्ट से 57 करोड़ रुपए मिले थे मगर वे उसके खर्च का विवरण नहीं दे सके। यह भी पाया गया कि कलीम सिद्दीकी अवैध धर्मांतरण गिरोह में शामिल है और विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की आड़ में वह पूरे देश में अवैध रूप से धर्मांतरण का काम कर रहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने यह भी दावा किया कि बहुत बड़े पैमाने पर विदेश से वित्तपोषण कार्य किया जा रहा है और अवैध धर्मांतरण का काम बहुत ही योजनाबद्ध और संगठित रूप से किया जा रहा है। इस काम में अनेक जानी-मानी संस्थाएं भी शामिल हैं।

कुमार ने कहा "यह भी सामने आया है कि कलीम सिद्दीकी सबसे बड़ा अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करता है और लोगों को धमकाकर और भ्रमित करके उनका धर्मांतरण कराता है। एटीएस ने यह भी पाया है कि वह जामिया इमाम वली उल्लाह ट्रस्ट का भी संचालक है जो सांप्रदायिक सौहार्द के कार्यक्रमों के नाम पर अवैध धर्मांतरण के काम में लिप्त है। कलीम इसके लिए मदरसों को भी वित्तीय मदद करता है। इसके लिए उसे विदेश से बड़े पैमाने पर रकम मिलती है।"

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के लिए सिद्दीकी ने खुद प्रचार सामग्री तैयार की है जो ऑनलाइन और प्रिंट स्वरूप में मौजूद है। इसका वितरण मुफ्त में किया जाता है। वह लोगों में यह विश्वास जगाने की कोशिश करता है कि सिर्फ शरीयत कानून से ही सभी को न्याय मिल सकता है। वह अक्सर कहता है कि तीन तलाक के मुद्दे का समाधान शरीयत के हिसाब से तलाशा जाना चाहिए।

कुमार का दावा है कि जो संगठन उमर गौतम की संस्था का वित्तपोषण करते हैं, वे कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट को भी धन देते हैं। अब तक की जांच में यह पता चला है कि ट्रस्ट को बहरीन से अवैध रूप से डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए हैं और कुल तीन करोड़ रुपए के वित्तपोषण के सुबूत मिल चुके हैं। एटीएस की छह टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कलीम सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। मेरठ से बीएससी करने के बाद उसने प्री मेडिकल टेस्ट भी पास किया था लेकिन एमबीबीएस करने के बजाय उसने लखनऊ के नदवतुल उलमा में दाखिला लिया था।

अवैध धर्मांतरण के आरोपों में उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी गिरफ्तार लोगों से संबंधित संगठनों को मिली विदेशी मदद की जांच शुरू कर दी है।

देर शाम एनआईए/एटीएस के विशेष न्यायाधीश योगेन्द्र राम गुप्ता ने धर्मांतरण के अवैध मामले में गिरफ्तार मुल्जिम मो. कलीम सिद्दीकी को पांच अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । बुधवार को एटीएस ने कलीम को विशेष अदालत में पेश किया,साथ ही इसे पुलिस हिरासत में भेजे जाने की अर्जी भी दाखिल की। इस अर्जी पर सुनवाई 23 सितंबर को होगी। विशेष अदालत ने इस दौरान मुल्जिम को जेल से तलब करने का आदेश दिया है।

एटीएस ने इस मामले में उमर गौतम सहित 10 मुल्जिमों को देश के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इनमें छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है। शेष चार मुल्जिमों के खिलाफ विवेचना अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Operator of 'biggest illegal conversion gang' arrested: ATS claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे