जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान खाबला वन क्षेत्र तक बढ़ा

By भाषा | Updated: November 6, 2021 12:41 IST2021-11-06T12:41:35+5:302021-11-06T12:41:35+5:30

Operation to search for terrorists in Jammu and Kashmir extended to Khabla forest area | जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान खाबला वन क्षेत्र तक बढ़ा

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान खाबला वन क्षेत्र तक बढ़ा

जम्मू, छह नवंबर जम्मू कश्मीर के राजौरी को थानामंडी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को शनिवार को यातायात के लिए कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया क्योंकि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की तलाश के लिए अभियान को खाबला जंगल तक बढ़ा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुंछ जिले के सुरनकोट और मेंढर जंगल तथा राजौरी जिले के थानामंडी में आतंकवाद रोधी अभियान शनिवार को 27वें दिन में प्रवेश कर गया। अधिकारियों ने बताया कि जब पुंछ-राजौरी के वन क्षेत्र में आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान चल रहा था, सुरक्षा बलों को शनिवार तड़के मुगल रोड से लगे खाबला के विशाल वन क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि खाबला के वन क्षेत्र में सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया लेकिन संदिग्ध आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर राजौरी-थानामंडी मार्ग पर यातायात को ऐहतियाती तौर पर रोक दिया गया।

इससे पूर्व, 11 अक्टूबर को सुरनकोट जंगल में और 14 अक्टूबर को मेंढर जंगल में तलाशी अभियान के पहले दिन आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित नौ सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Operation to search for terrorists in Jammu and Kashmir extended to Khabla forest area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे