Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत में हाई अलर्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 7, 2025 08:16 IST2025-05-07T08:15:00+5:302025-05-07T08:16:39+5:30

Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों पर भारत के हमलों के कारण 7 मई को जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे

Operation Sindoor All schools and colleges in Jammu and Kashmir closed high alert in India after Operation Sindoor | Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत में हाई अलर्ट

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत में हाई अलर्ट

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्‍तान द्वारा जवाबी कार्रवाई करने के डर से प्रदेश में आज सभी स्‍कूल और कालेजों को बंद कर दिया गया है। प्रदेश में डर और उहशत का माहौल है।  अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा स्थिति के कारण जम्मू के पांच जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियात के तौर पर आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह किया है। इसी तरह से डिवेशनल कमिश्नर कश्मीर ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

डिव कमिशन कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बारामुल्ला, कुपवाड़ा और गुरेज में शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज आज बंद रहेंगे।

अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और शांति बनाए रखने का आग्रह किया है, साथ ही एहतियात के तौर पर आधिकारिक सलाह का पालन करने को कहा है।

Web Title: Operation Sindoor All schools and colleges in Jammu and Kashmir closed high alert in India after Operation Sindoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे