लाइव न्यूज़ :

सिर्फ 13% प्रवासी मजदूरों तक पहुंचा आवंटित मुफ्त राशन, राज्यों ने केंद्र से तो उठा लिया लेकिन वितरित नहीं किया!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 2, 2020 07:17 IST

11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों ने तो 1 प्रतिशत राशन भी आवंटित नहीं किया है। ये राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, झारखंड, लद्दाख, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और त्रिपुरा।

Open in App
ठळक मुद्दे केंद्र सरकार ने इसके लिए 8 लाख मीट्रिक टन राशन आवंटित किया था लेकिन सिर्फ 13 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों के हाथ में यह राशन पहुंचा है। इस पैकेज के ऐलान के वक्त वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ये 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए है।

अप्रैल, मई और जून के महीने में लॉकडाउन की करोड़ों प्रवासी मज़दूरों ने अपने गांव की ओर पलायन किया था। सरकार ने इनके लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों के हवाले से लिखा गया है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 8 लाख मीट्रिक टन राशन आवंटित किया था लेकिन सिर्फ 13 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों के हाथ में यह राशन पहुंचा है। प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर तमाम आलोचनाएं झेलने के बाद सरकार ने यह राशन जारी किया था।

कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय के ताजा डेटा के मुताबिक केंद्र सरकार ने 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने के लिए 5 किलो अनाज देने का प्रबंध किया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। जिसमें से केवल 2 करोड़ 13 लाख लोगों को (मई में 1.21 करोड़, जून में 92.33 लाख) फायदा पहुंचा है। इस पैकेज के ऐलान के वक्त वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ये 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 6.38 लाख मीट्रिन टन राशन उठा लिया जो कि कुल 8 लाख मीट्रिक टन का 80 प्रतिशत है। लेकिन 30 जून तक राज्यों ने सिर्फ 1.07 लाख मीट्रिन टन (आवंटित राशि का सिर्फ 13 प्रतिशत) राशन का ही वितरण किया है। 

दो महीने के कोटे का पूरा राशन उठा लेने के बावजूद कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन का वितरण नहीं किया है। कम से कम 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने कोटे का 100 प्रतिशत राशन उठा लिया लेकिन उनमें से किसी ने भी पूरा राशन वितरण नहीं किया है।

सबसे ज्यादा राशन (1,42,033 मीट्रिक टन) उत्तर प्रदेश को आवंटित किया था जिसमें उसने 1,40,637 मीट्रिन टन राशन उठा लिया। लेकिन राज्य ने भी अभी तक कुल 3,324 मीट्रिक टन राशन का वितरण किया है जो कि कुल मात्रा का महज 2.03 प्रतिशत है।  

इसी प्रकार बिहार ने भी अपने कोटे का 100 प्रतिशत (86,450 मीट्रिक टन) राशन उठा लिया लेकिन सिर्फ उसका 2.13 प्रतिशत ही जरूरतमंदों को पहुंचाया है। 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों ने तो 1 प्रतिशत राशन भी आवंटित नहीं किया है। ये राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, झारखंड, लद्दाख, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और त्रिपुरा।

टॅग्स :प्रवासी मजदूर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारललित गर्ग का ब्लॉग: प्रवासी कामगारों से मजबूत होती अर्थव्यवस्था

विश्वट्यूनीशिया: प्रवासियों की नौका डूबने से 29 लोगों की मौत- 11 बचाए गए, स्फैक्स शहर में पिछले 2 दिन 5 नौकाएं डूबी-दावा

भारतकोरोना की तीसरी लहर के बीच डर और नाउम्मीदी की गठरी लेकर बिहार वापस लौटने लगे हैं प्रवासी, घर से काम करने की कर रहे हैं मांग

भारतकेरल: प्रवासी मजदूरों का पुलिस के साथ संघर्ष, पुलिस जीप जलाई, पांच पुलिसकर्मी घायल, 150 मजदूर हिरासत में

भारत‘किरकिरी’ के बाद एडवाइजरी को बताया फर्जी पर उससे पहले पुलिस ने एकत्र कर लिए थे श्रमिक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई