ट्यूनीशिया: प्रवासियों की नौका डूबने से 29 लोगों की मौत- 11 बचाए गए, स्फैक्स शहर में पिछले 2 दिन 5 नौकाएं डूबी-दावा

By भाषा | Published: March 27, 2023 07:16 AM2023-03-27T07:16:21+5:302023-03-27T07:23:18+5:30

ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड ने जानकारी देते हुए कहा है कि जो नौका डूबी है, उसे लेकर अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि उसमें कितनी लोग सवार थे।

29 killed in migrant boat sinking 11 rescued african country Tunisia 5 boats sunk in last 2 days in Sfax city – claim | ट्यूनीशिया: प्रवासियों की नौका डूबने से 29 लोगों की मौत- 11 बचाए गए, स्फैक्स शहर में पिछले 2 दिन 5 नौकाएं डूबी-दावा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsट्यूनीशिया में प्रवासियों को ले जारी एक नौका डूब गई है। इस नौका के डूबने से 29 लोगों की मौत हुई है जबकि 11 लोगों को बचाया गया है। दावा है कि स्फैक्स शहर में पिछले दो दिन पांच नौकाएं डूबी है।

ट्यूनिश: ट्यूनीशिया के तट के पास नौका डूबने से उप सहारा अफ्रीका के देशों के कम से कम 29 लोगों की उस समय मौत हो गई, जब वे भूमध्यसागर पार कर इटली जाने का प्रयास कर रहे थे। ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड ने रविवार को यह जानकारी दी है। इस मामले में ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हौसमेद्दीन जेबाब्ली ने बताया कि मछुआरों ने 19 शव बरामद किए हैं। 

11 लोगों को बचाया गया है

ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड ने बताया कि तटरक्षक बल ने शनिवार रात आठ और शव बरामद किए तथा 11 लोगों को बचा लिया। उन्होंने आगे बताया कि दो अन्य शव ट्यूनीशियाई बंदरगाह स्फैक्स से बरामद किए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डूबने वाली नौका में कुल कितने लोग सवार थे।

पिछले दो दिन में स्फैक्स में 5 नवकाएं डूबी है-एनजीओ

ट्यूनीशिया में प्रवासियों के लिए काम करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के मुताबिक, पिछले दो दिन में स्फैक्स में पांच नौकाएं डूबी हैं और 67 लोगों का पता नहीं चल पाया है। ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ के अनुसार, संघर्ष या गरीबी के कारण लोग सबसे खतरनाक माने जाने वाले मार्ग में शामिल भूमध्यसागर के जरिये ट्यूनीशिया के तटों से यूरोप की ओर नौकाओं से जाते हैं। 
 

Web Title: 29 killed in migrant boat sinking 11 rescued african country Tunisia 5 boats sunk in last 2 days in Sfax city – claim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे