उत्तराखंड में बृहस्पतिवार से स्कूलों की आनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी
By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:31 IST2021-06-30T21:31:42+5:302021-06-30T21:31:42+5:30

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार से स्कूलों की आनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी
देहरादून, 30 जून उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूल बृहस्पतिवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे।
यहां इस संबंध में बुधवार को राज्य सरकार की ओर से जारी एक आदेश में राज्य के सभी स्कूलों को एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने को कहा गया है।
कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने पर मई में राज्य सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हुए उन्हें शिक्षण कार्य तीस जून तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।