पालघर, आठ अगस्त महाराष्ट्र के पालघर में एक फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट के बाद उसके पास स्थित एक फैक्टरी की दीवार ढह गयी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी।
मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को पालघर के वालिव इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि एक इंजीनियरिंग यूनिट के एक बॉयलर में शक्तिशाली विस्फोट से इलाका दहल गया और इससे पास में स्थित एक फैक्टरी की दीवार गिर गई,जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी पहचान महमूद मोहम्मद खान (18) के रूप में की गयी है।
स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस बचाव एवं राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वालिव पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।