शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
By भाषा | Updated: June 23, 2021 18:55 IST2021-06-23T18:55:01+5:302021-06-23T18:55:01+5:30

शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
श्रीनगर, 23 जून जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के शिरमल क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। अधिकाारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।