14 छात्रों और 3 शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि के बाद पंजाब का एक स्कूल बंद

By भाषा | Updated: February 2, 2021 17:13 IST2021-02-02T17:13:15+5:302021-02-02T17:13:15+5:30

One school in Punjab closed after 14 students and 3 teachers confirmed infection | 14 छात्रों और 3 शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि के बाद पंजाब का एक स्कूल बंद

14 छात्रों और 3 शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि के बाद पंजाब का एक स्कूल बंद

नवांशहर (पंजाब), दो फरवरी पंजाब के नवांशहर के एक सरकारी स्कूल में 14 छात्रों और तीन शिक्षकों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्कूल बंद कर दिया गया।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक कक्षाओं समेत और शिक्षकों तथा छात्रों के नमूनों को एकत्र कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सलोह स्थित सरकारी स्कूल में 350 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी मनिंदर सिंह ने कहा कि सोमवार को 60 छात्रों के नमूने लिए गए जिनमें से 14 की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह ने कहा कि स्कूल बंद कर दिया गया है और छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।

कोविड-19 के कारण नौ महीने बंद रहने के बाद जनवरी में स्कूल खोले गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One school in Punjab closed after 14 students and 3 teachers confirmed infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे