बागपत में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्‍या

By भाषा | Updated: February 20, 2021 20:09 IST2021-02-20T20:09:58+5:302021-02-20T20:09:58+5:30

One person shot dead in Baghpat | बागपत में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्‍या

बागपत में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्‍या

बागपत (उप्र), 20 फरवरी बागपत जिले में शनिवार को दो लोगों ने रुपयों के लेन-देन के कथित विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्‍या कर दी।

पुलिस के अनुसार मलकपुर-बोहला मार्ग पर सुबह एक व्यक्ति को गोली मारकर बाइक सवार दो हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख़्त छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव के 38 वर्षीय ओमदेव चौधरी के रूप में हुई है जबकि हत्या के आरोपी भी बदरखा गांव के रहने वाले हैं। उन्‍होंने बताया कि घटना के समय ओमदेव बुलेट पर अपनी ससुराल फैजपुर निनाना गांव जा रहा था और जब वह मलकपुर गांव से आगे निकला तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और सीने में गोली मार दी।

कोतवाल के अनुसार मृतक के परिजनों ने बदरखा गांव के ही विपिन और अक्षय पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उन्‍होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि ओमदेव पर विपिन के दो लाख रुपये उधार थे और ओमदेव रुपये वापस नहीं कर रहा था।

उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि इसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person shot dead in Baghpat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे