तेज वाहन चलाने को लेकर विवाद में एक व्‍यक्ति की हत्‍या, पांच घायल

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:37 IST2021-01-10T20:37:41+5:302021-01-10T20:37:41+5:30

One person killed in a dispute over speeding, five injured | तेज वाहन चलाने को लेकर विवाद में एक व्‍यक्ति की हत्‍या, पांच घायल

तेज वाहन चलाने को लेकर विवाद में एक व्‍यक्ति की हत्‍या, पांच घायल

अमेठी (उप्र) 10 जनवरी अमेठी जिले के मुसाफ‍िरखाना थाना क्षेत्र में तेज वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से एक व्‍यक्ति की मौत जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र के ग्राम नारा अढ़नपुर में अपराह्न करीब तीन बजे तेज वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो हो गयी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया, ''तेज वाहन चलाने को लेकर टोकने पर विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से सुरेंद्र पांडेय की घटना स्थल पर मौत हो गयी।''

उन्‍होंने बताया कि इस घटना मे घायलों को इलाज के लिए मुसाफिरखाना सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मे भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना मे शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed in a dispute over speeding, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे