हरिणाया से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 14:46 IST2021-05-28T14:46:10+5:302021-05-28T14:46:10+5:30

One person arrested for smuggling liquor from Harinaya in Delhi | हरिणाया से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरिणाया से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 मई हरियाणा से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नरेश कुमार के तौर पर हुई है, जो राजस्थान का निवासी है।

हरियाणा में बेची जाने वाली शराब को राज्य के बहादुरगढ़ शहर से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर शादीपुर डिपो मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया गया। बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे पुलिस ने जब एक टेम्पो को रुकने को कहा तो उसके चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही उसे पकड़ लिया गया ।

उन्होंने बताया कि उसके वाहन से शराब के 67 डिब्बे बरामद हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for smuggling liquor from Harinaya in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे