किशोर की हत्या का आरोपी एक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:03 IST2021-05-24T21:03:11+5:302021-05-24T21:03:11+5:30

One more policeman accused of killing Kishore arrested | किशोर की हत्या का आरोपी एक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

किशोर की हत्या का आरोपी एक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) 24 मई उन्नाव जिले में घर के बाहर सब्जी बेच रहे एक किशोर की कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी मुख्य आरक्षी को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 17 वर्षीय सब्जी विक्रेता फैसल की हत्या के आरोपी मुख्य आरक्षी विजय चौधरी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, इससे पहले रविवार को मामले के एक अन्य अभियुक्त होमगार्ड जवान सत्य प्रकाश को गिरफ्तार किया गया था। मामले के तीसरे आरोपी कॉन्स्टेबल सीमावत की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बांगरमऊ के कोतवाल जितेंद्र कुमार को रविवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया था। आरोप है कि सिपाहियों ने सब्जी विक्रेता फैसल को उनके सामने ही बेरहमी से मारा पीटा, मगर वह तमाशबीन बने रहे।

गौरतलब है कि गत शुक्रवार शाम उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला भटपुरी इलाके में 17 वर्षीय किशोर फैसल घर के बाहर सब्जी बेच रहा था। आरोप के अनुसार कस्बा चौकी पुलिस के सिपाही विजय चौधरी और सीमावत तथा होमगार्ड जवान सत्य प्रकाश ने किशोर को पकड़ लिया और कोरोना कफर्यू के उल्लंघन का आरोप लगाकर उसे डंडे से बेरहमी से पीटते हुए थाने ले गए, जहां किशोर की मौत हो गई।

इस मामले में आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उनमें से दोनों सिपाहियों को निलंबित तथा होमगार्ड जवान को बर्खास्त कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more policeman accused of killing Kishore arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे