‘क्रिप्टोकरेंसी’ के जरिये सौ करोड़ रु का धन शोधन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:08 IST2021-11-08T20:08:12+5:302021-11-08T20:08:12+5:30

‘क्रिप्टोकरेंसी’ के जरिये सौ करोड़ रु का धन शोधन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
कन्नूर (केरल), आठ नवंबर केरल पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने ‘क्रिप्टोकरेंसी’ के माध्यम से धन शोधन में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
कन्नूर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी पी सदानंदन ने बताया कि मुहम्मद रियास, सी शफीक, मुनव्वर अली और मुहम्मद शफीक को ‘क्रिप्टोकरेंसी’ के जरिये निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि गिरोह का सरगना निषाद फरार है। कन्नूर के सहायक पुलिस आयुक्त सदानंदन ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर बेंगलूर स्थित एक फर्जी कंपनी के नाम पर वेबसाइट बनाई और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये दो से आठ प्रतिशत तक का लाभांश देने का प्रलोभन देकर अपने ग्राहकों को सौ करोड़ रुपये का चूना लगाया। पुलिस के अनुसार निषाद इस समय पश्चिम एशिया में है।
उसे धन शोधन के एक मामले में पहले मलप्पुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में वह जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि कन्नूर जिले से अब तक केवल एक शिकायत प्राप्त हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।