बैंक में लूटपाट के दौरान मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत, तीन अन्य जख्मी

By भाषा | Updated: September 14, 2021 01:22 IST2021-09-14T01:22:24+5:302021-09-14T01:22:24+5:30

One criminal killed, three others injured in encounter during bank robbery | बैंक में लूटपाट के दौरान मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत, तीन अन्य जख्मी

बैंक में लूटपाट के दौरान मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत, तीन अन्य जख्मी

मुजफ्फरपुर, 13 सितंबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना अंतर्गत पचरुखी चौक स्थित एक बैंक की शाखा में सोमवार को लूट के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य अपराधी जख्मी हो गए। अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी किए जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में चार अपराधी जख्मी हो गए जबकि अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हो गए। जयंतकांत ने बताया कि इस मुठभेड़ में जख्मी हुए चारों अपराधियों और घायल ग्रामीण को ईलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक अपराधी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। अपराधियों के बैंक लूट के इरादों पर पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश ने पानी फेर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One criminal killed, three others injured in encounter during bank robbery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे