उप्र में एक कोरोना संक्रमित की मौत, 18 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:21 IST2021-09-28T22:21:24+5:302021-09-28T22:21:24+5:30

One corona infected died in UP, 18 new cases were reported | उप्र में एक कोरोना संक्रमित की मौत, 18 नये मामले सामने आये

उप्र में एक कोरोना संक्रमित की मौत, 18 नये मामले सामने आये

लखनऊ, 28 सितंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि एक और रोगी की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 22,891 हो गयी है, जबकि 18 नये रोगियों के साथ कुल रोगियों की संख्या 17,09,794 पर पहुंच गयी हैं ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक बांदा में एक संक्रमित की मौत हुई हैं । इसमें कहा गया है कि 18 नये रोगियों में से लखनऊ में चार, गौतमबुध्द नगर में तीन और सीतापुर में दो संक्रमित मिले हैं ।

पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 14 रोगी ठीक होकर छुटटी पा चुके हैं, इस तरह अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,86,726 पर पहुंच गयी हैं ।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में 177 मामले उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One corona infected died in UP, 18 new cases were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे