घरों से मोबाइल फोन चुराने वाला गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 5, 2021 13:08 IST2021-10-05T13:08:11+5:302021-10-05T13:08:11+5:30

घरों से मोबाइल फोन चुराने वाला गिरफ्तार
नोएडा, पांच अक्टूबर उतर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों से कथित रूप से मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव वालियान ने बताया कि इलाके के कई लोगों ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को शिकायत दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घरों से मोबाइल फोन आदि चोरी कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में मोहित नामक कथित चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन हुये हैं ।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस ने इसके अलावा एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।