कश्मीर मसले पर राकेश सिन्हा बोले- कांग्रेस जो काम टुकड़ों में कर रही थी उसे हमने थोक में कर दिया!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 04:00 PM2019-08-05T16:00:29+5:302019-08-05T16:00:29+5:30

सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस जो काम टुकड़ों में कर रही थी उसे हमने थोक में कर दिया।

On the Kashmir issue, Rakesh Sinha said that we were doing wholesale work in the works of Congress | कश्मीर मसले पर राकेश सिन्हा बोले- कांग्रेस जो काम टुकड़ों में कर रही थी उसे हमने थोक में कर दिया!

कश्मीर मसले पर राकेश सिन्हा बोले- कांग्रेस जो काम टुकड़ों में कर रही थी उसे हमने थोक में कर दिया!

मोदी सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस जो काम टुकड़ों में कर रही थी उसे हमने थोक में कर दिया।

राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज किसी भी भेदभाव से कश्मीर का नागरिक लाभांवित होगा। सिन्हा ने कहा कि आज किसी को अंदेशा नहीं रहा होगा कि इस बिल का समर्थन बहुजन समाज पार्टी करेगी और आदमी पार्टी भी करेंगी। राष्ट्रहित के मुद्दे पर सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।

इस मसले पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि वैसे हम 370 हटाने के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन आप (बीजेपी) इसे हटाते ही। चिंताजनक बात यह है कि आपने स्टेटहुड बना दिया। जम्मू-कश्मीर में अनावश्यक रूप से आपने पैरामिलिट्री फोर्स बढ़ा दिया, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि कुछ अनहोनी होने वाली है। इतिहास उठा के देखिए जब-जब कहीं सुरक्षाबलों के द्वारा आवाम को दबाने की कोशिश की तब-तब उन्हें दबाया नहीं जा सका। आपने आवाम को संज्ञान में नहीं लिया। 

Web Title: On the Kashmir issue, Rakesh Sinha said that we were doing wholesale work in the works of Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे