'देवदास' के 19 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने कहा- प्यार के लिए शुक्रिया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 23:00 IST2021-07-12T23:00:33+5:302021-07-12T23:00:33+5:30

On the completion of 19 years of 'Devdas', Shahrukh Khan said – thank you for the love | 'देवदास' के 19 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने कहा- प्यार के लिए शुक्रिया

'देवदास' के 19 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने कहा- प्यार के लिए शुक्रिया

मुंबई, 12 जुलाई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'देवदास' की 19वीं वर्षगांठ पर पुरानी यादें ताजा की और दर्शकों को इतने सालों तक प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में खान ने हताश और शराबी प्रेमी देवदास के मुख्य किरदार को निभाया था।

"देवदास" 12 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित-नेने, किरण खेर और जैकी श्रॉफ ने भी अभिनय किया था।

55 वर्षीय अभिनेता ने इस उपलब्धि पर फिल्म सेट की कई तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ लिखा, "माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, जैकी श्राफ, किरण खेर और पूरी टीम भंसाली के नेतृत्व में देर रात, सुबह तक काम करती थी। प्यार के लिए धन्यवाद।"

शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के इसी नाम के 1917 के बंगाली उपन्यास पर आधारित, फिल्म में देवदास मुखर्जी (खान) की कहानी है, जो एक बहुत ही धनी घराने का वारिस है और कानून में स्नातक है, जो अपने बचपन की दोस्त पार्वती "पारो" (ऐयवर्या राय) से शादी करने के लिए लंदन से लौटता है।

हालांकि, उनका परिवार उनकी शादी को अस्वीकार कर देता है, जिससे वह शराबी बन जाता है।

देवदास के दोस्त चुन्नीलाल की भूमिका निभाने वाले श्रॉफ ने भी फिल्म के 19 साल पूरे होने पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपनी पुरानी यादें साझा की और दर्शकों का आभार जताया।

"देवदास" का प्रीमियर 2002 के कान फिल्म समारोह में हुआ था। इस फिल्म ने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the completion of 19 years of 'Devdas', Shahrukh Khan said – thank you for the love

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे