सोशल मीडिया पर कश्मीर के नाम पर इराक और अफगानिस्तान की पुरानी तस्वीरों को प्रसारित कर रहे हैं, पुलिस ने चेताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 17:30 IST2019-09-30T17:30:22+5:302019-09-30T17:30:22+5:30

शहर पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने कहा कि ऐसा पता चला है कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर और खासतौर से व्हाट्सएप पर भड़काऊ वीडियो और फोटो फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

On social media, broadcasting old pictures of Iraq and Afghanistan in the name of Kashmir, police warn | सोशल मीडिया पर कश्मीर के नाम पर इराक और अफगानिस्तान की पुरानी तस्वीरों को प्रसारित कर रहे हैं, पुलिस ने चेताया

एक शीर्ष अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है वे ऐसे षडयंत्रों के बहकावे में न आएं।

Highlightsकुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन शरारती तत्वों का मकसद कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करना है। वे ऐसे वीडियो और चित्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका हमारे देश से कोई संबंध नहीं है। जम्मू कश्मीर के थानों और पुलिस चौकियों में सुरक्षा उपाय के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर कश्मीर के नाम पर चित्र और भड़काऊ वीडियो फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

शहर पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने कहा कि ऐसा पता चला है कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर और खासतौर से व्हाट्सएप पर भड़काऊ वीडियो और फोटो फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन शरारती तत्वों का मकसद कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करना है। वे ऐसे वीडियो और चित्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका हमारे देश से कोई संबंध नहीं है। कश्मीर के नाम पर वे इराक और अफगानिस्तान की पुरानी तस्वीरों को प्रसारित कर रहे हैं।’’

एक शीर्ष अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है वे ऐसे षडयंत्रों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी व्हाट्स एप उपयोगकर्ताओं को सचेत किया है कि ऐसे भड़काऊ वीडियो या चित्र को फारवर्ड न करें। अगर ऐसे चित्र या वीडियो फारवर्ड किए गए तो (ऐसे सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ) आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।’’

पुलिस ने रविवार को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा धारा 370 के प्रावधानों को खत्म करने के खिलाफ यहां एक प्रार्थना सभा आयोजित करने के प्रयास को असफल कर दिया। कुछ समूहों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाने दिया।

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के संवेदनशील इलाकों और राज्य के अन्य हिस्सों में गश्त बढ़ा दी है और लोगों ने कहा कि वे किसी अफवाह पर भरोसा न करें और ऐसी किसी अफवाह के बारे में पुलिस को सूचित करें। 

जम्मू-कश्मीर के थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जम्मू कश्मीर के थानों और पुलिस चौकियों में सुरक्षा उपाय के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। जम्मू कश्मीर के तीनों क्षेत्रों में 350 से ज्यादा थाने और पुलिस चौकियां हैं। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) मुबस्सिर लतीफी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के थानों और पुलिस चौकियों में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाने और उनके रखरखाव के लिए विनिर्माताओं या उनके अधिकृत डीलरों से निविदा आमंत्रित की गई हैं।

पुलिस ‘दो मेगा पिक्सल’ के कैमरे खरीद रही है, जिसमें आठ चैनल होंगे। साथ में, वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने और अवैध लॉगिन करने पर अलार्म की प्रणाली होगी। अधिकारियों ने बताया कि इसका मकसद थानों की व्यवस्था में और पारदर्शिता लाने की है और सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। 

Web Title: On social media, broadcasting old pictures of Iraq and Afghanistan in the name of Kashmir, police warn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे