पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी किसानों से संवाद करेंगे और देशभर के किसानों को 20 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही साथ पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा 19वीं किस्त जारी करने के साथ ही किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
बताया जाता है कि पीएम मोदी की इस जनसभा में बिहार के कई जिलों के किसान शिरकत करेंगे। भाजपा ने इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी की है। पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर की धरती से ही प्रधानमंत्री जारी करने वाले हैं। वहीं इस कार्यक्रम में किसानों का हुजूम उमड़ने की संभावना है। इसका लाभ आगामी बिहार चुनाव में भाजपा उठाना चाहेगी। इस जनसभा में आए किसानों के बीच से पीएम मोदी चलते हुए मंच तक जाएंगे। जिससे जनसभा में आए किसान खुद को पीएम मोदी से कनेक्ट भी कर पाएंगे।
राजनीति के जानकारों की मानें तो पूर्वी बिहार-कोसी-सीमांचल के 13 जिलों- भागलपुर, बांका, मुंगेर,लखीसराय, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर इस किसान सभा का असर पड़ेगा। राजनीतिक मामलों पर नजर रखने वाले बताते हैं कि इस किसान सभा से उन क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति और मजबूत हो सकती है जहां उसका पहले से कब्जा है। इसके साथ ही जिन सीटों पर एनडीए पिछड़ती है वहां वो अपने लिए जमीन तैयार करने की कोशिश इस जनसभा से कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ ही कई और सौगात बिहारवासियों को देने वाले हैं। प्रधानमंत्री भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधी की किस्त जारी करते ही करोड़ों किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इससे पहले पिछले साल 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की थी। तीन महीने बीतने के बाद अब देश के करोड़ों किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2019 के फरवरी महीने में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। देश के सभी किसानों के परिवारों को कृषि और उससे संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए इस योजना को दिसंबर, 2018 से ही प्रभावी कर दिया गया था। योजना के पात्र किसानों को सरकार साल में 6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हर चार महीने में दो हजार रुपए की तीन किस्त किसानों के बैंक खातों में जमा कर दी जाती है ताकि वह कृषि से जुड़े कार्य कर सकें।
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा कि इस जनसभा से एनडीए और मजबूत होगी। यह चुनाव का शंखनाद है। उन्होंने दावा किया कि यह रैली रिकॉर्ड बनाएगी। इस तरह की जनसभा पहले कभी नहीं हुई है। वहीं जनसभा की तैयारियों को देखकर भी ये लग रहा है कि जिस तरह जिलों में भाजपा के दिग्गज सब नेता भी पूरा सक्रिय रहे हैं और जनसभा स्थल पर पंडाल वगैरह तैयार किए गए हैं, उससे जनसभा में भीड़ बेतहाशा जुट सकती है।