लाइव न्यूज़ :

देवेंद्र फड़नवीस के 'बदला लिया' वाले बयान पर संजय राउत ने कहा, "उन्होंने ऐसा कह के खुद को बौना बना लिया है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 16, 2022 20:28 IST

शिवसेना के संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के "बदले" वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बेहद खेदजनक है कि सत्ता की लालच में देवेंद्र फड़नवीस जैसे बड़े कद के नेता ने खुद को बहुत नीचे गिरा लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के 'बदले' वाले बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया हैसंजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसी राजनीति नहीं होती है, फड़नवीस ने खुद को बौना बना लिया हैदेवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे के संबंध में कहा था कि उन्होंने धोखा दिया, इसलिए उन्होंने बदला लिया

मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगभग 100 दिन ऑर्थर रोड जेल में काटने के बाद बीते दिनों जमानत पर रिहा होने वाले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के उस बयान की बेहद तीखी आलोचना की है, जिसमें देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे के संबंध में कहा था कि वो धोखा देने वालों को कभी नहीं छोड़ते हैं और उन्होंने उनसे "बदला" लिया है।

सांसद संजय राउत ने फड़नवीस के इस बयान पर बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह बेहद खेदजनक है कि सत्ता की लालच में देवेंद्र फड़नवीस जैसे बड़े कद के नेता ने खुद को बहुत नीचे गिरा लिया है। एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए राउत ने फड़नवीस के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा, “महाराष्ट्र में सियासत बदले की भावना से नहीं होती है। लेकिन अगर देवेंद्र फड़नवीस ऐसा मिसालें पेश कर रहे हैं तो निश्चित ही यह महाराष्ट्र की संस्कृति के खिलाफ है।"

बयान के लिए देवेंद्र फड़नवीस को आलोचना के कटघरे में खड़ा करते हुए संजय राउत ने कहा, "राजनीति में मतभेद होना आम बात है, लेकिन इतिहास सामने है कि आज तक महाराष्ट्र की राजनीति में किसी ने 'बदले' शब्द का प्रयोग नहीं किया था। इस तरह की राजनीति करके फड़नवीस खुद अपने कद को बौना बना रहे हैं।"

संजय राउत का यह सियासी हमला देवेंद्र फड़नवीस के उस इंटरव्यू के संबंध में था, जिसमें उन्होंने बीते मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे ने चुनाव बाद उन्हें धोखा दिया। इसलिए उन्होंने ठाकरे के धोखे से मजबूर होकर बदला लिया। देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अगर कोई मुझे धोखा देता है, तो मैं उससे बदला जरूर लेता हूंस हां, मैंने उनसे भी बदला लिया है।”

दरअसल देवेंद्र फड़नवीस ने जिस बदले की बात कही, उससे उनका आशय शिवसेना में फूट डालने से था। देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना को दो फाड़ में तोड़कर उद्धव ठाकरे की सरकार गिराई और ठाकरे से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के तौर पर स्थापित होने में मदद की। एकनाथ शिंदे, जो किसी जमाने में उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते थे। उन्होंने शिवसेना के 39 अन्य विधायकों के साथ पार्टी को तोड़कर भाजपा के समर्थन से नई सरकार बना ली और ठाकरे को सत्ता से दूर कर दिया।

देवेंद्र फड़नवीस ने अपने 'बदले' को परिभाषित करते हुए कहा, "जब कोई आपके साथ सत्ता का आनंद लेता है, आपके साथ रहता है लेकिन अचानक आपकी पीठ में छुरा घोंपा जाए तो ऐसे राजनीतिक माहौल में आपको जिंदा रहने के लिए उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना पड़ता है, नहीं तो आप राजनीति में जीवित नहीं रह सकते। राजनीति में आपको अच्छा रहना चाहिए। लेकिन अगर कोई आपकी अच्छाई का फायदा उठातक धोखा दे तो उसे उसकी जगह दिखानी चाहिए। मैंने उन्हें (उद्धव ठाकरे) उनकी जगह दिखा दी है और इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है। अगर उन्होंने मुझे धोखा दिया, तो मैंने उसका बदला ले लिया।"

इसके साथ ही देवेंद्र फड़नवीस ने यह भी कहा, ''उन्होंने (उद्धव) खुद के पैर में गोली मारी है। मुझे कुछ पता नहीं है कि उन्होंने किस मानसिकता में आकर कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाया। मुझे यह भी समझ में नहीं आया कि वो मुख्यमंत्री पद के लिए इतने आतुर क्यों थे। राजनीति में कभी-कभी परिस्थितियों को देखते हुए अलग सोच की लोगों के साथ हाथ मिलाना पड़ता है लेकिन उसके बाद भी आप उन्हीं से हाथ मिलाते हैं, जिनसे आपके विचार मिलते हैं।"

टॅग्स :संजय राउतदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेएकनाथ शिंदेBJPशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की