Omicron variant: केरल में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात का कर्फ्यू, दिशा-निर्देश जारी, यहां देखें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 27, 2021 19:52 IST2021-12-27T19:37:35+5:302021-12-27T19:52:33+5:30
Omicron variant: केरल में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से कम नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के 1,636 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,24,929 हो गए।

ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।
Omicron variant: देश में कोविड -19 के ओमीक्रॉन संस्करण के बढ़ते मामलों के कारण केरल सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। सरकार ने यह भी कहा कि राज्य में रात 10 बजे के बाद नए साल के जश्न की इजाजत नहीं होगी।
In view of the rising #Omicron cases, Kerala govt imposes night curfew (10 pm to 5 am) from December 30 till January 2
— ANI (@ANI) December 27, 2021
केरल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गई। विभाग ने बताया कि 19 मामलों में से 11 एर्नाकुलम में, छह तिरुवनंतपुरम में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आए। विभाग ने राज्य में ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।
कोविड-19: उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया
कोविड-19 के अति संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया। राज्य के मुख्य सचिव एस एस संधू ने एक आदेश में कहा कि सोमवार से अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू प्रभाव में रहेगा।
Uttarakhand | In view of the new #OmicronVariant, state govt imposes night curfew (11:00 pm to 5:00 am) from today till further orders; essential services to continue: State Police pic.twitter.com/cRWeQU6v05
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2021
हालांकि, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर जाने वाले वाहनों, एंबुलेंस, डाक सेवाओं की आवाजाही को कर्फ्यू से छूट दी गयी है। एलपीजी, पेट्रोल, डीजल के उत्पादन, परिवहन और वितरण को भी पाबंदी से छूट मिलेगी।