ओमीक्रोन: संसदीय समिति की नये स्वरूप को देखते हुए टीकों की प्रभावशीलता का पता लगाने की सिफारिश

By भाषा | Updated: December 4, 2021 00:37 IST2021-12-04T00:37:36+5:302021-12-04T00:37:36+5:30

Omicron: Parliamentary committee's recommendation to find out the effectiveness of vaccines in view of the new form | ओमीक्रोन: संसदीय समिति की नये स्वरूप को देखते हुए टीकों की प्रभावशीलता का पता लगाने की सिफारिश

ओमीक्रोन: संसदीय समिति की नये स्वरूप को देखते हुए टीकों की प्रभावशीलता का पता लगाने की सिफारिश

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक संसदीय समिति ने कोविड-19 रोधी टीकों की प्रभावशीलता का आकलन किये जाने की सिफारिश की है ।

स्वास्थ्य पर संसद की स्थायी समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट पेश की। इसने यह भी सिफारिश की कि सरकार को और अधिक अनुसंधान करना चाहिए और वायरस के नये स्वरूप को रोकने के लिए टीकों की बूस्टर खुराक देने की आवश्यकता की पड़ताल करनी चाहिए।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे आशंका है कि वायरस में उत्परिवर्तनों में वृद्धि से देश में कोविड-19 वायरस का अधिक संक्रामक स्वरूप सामने आ सकता है। समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविड-19 के खिलाफ एक सख्त नीति अपनाने और पूरे देश में कोविड मामलों पर बारीकी से नजर रखने की सिफारिश की।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘समिति का मानना ​​​​है कि संभावित रूप से संक्रमितों का समय पर पता लगाना और उन्हें पृथक करना कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने में बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए जांच के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Parliamentary committee's recommendation to find out the effectiveness of vaccines in view of the new form

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे