नाइजीरिया से लौटे ओमीक्रॉन संक्रमित व्यक्ति की पुणे में मौत, महाराष्ट्र सरकार ने बदली गाइडलाइन, नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या हुई 450

By अनिल शर्मा | Updated: December 31, 2021 13:29 IST2021-12-31T13:23:31+5:302021-12-31T13:29:00+5:30

ओमीक्रॉन मामलों में तेजी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अपनी गाइडलाइन में संशोधन किया और गुरुवार नई गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक अब शादियों में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।

Omicron infected person dies in Pune maharashtra government changed covid guidelines new variant increased to 450 | नाइजीरिया से लौटे ओमीक्रॉन संक्रमित व्यक्ति की पुणे में मौत, महाराष्ट्र सरकार ने बदली गाइडलाइन, नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या हुई 450

नाइजीरिया से लौटे ओमीक्रॉन संक्रमित व्यक्ति की पुणे में मौत, महाराष्ट्र सरकार ने बदली गाइडलाइन, नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या हुई 450

Highlightsमरनेवाले व्यक्ति की उम्र साल थीहाल ही में नाइजीरिया से लौटा थाव्यक्ति ओमीक्रॉन संक्रमित था और 13 सालों से मधुमेह से भी पीड़ित था

पुणेः ओमीक्रॉन देशभर में तेजी से पैर पसार रहा है। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वैरिएंट ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर महाराष्ट्र की हालत ज्यादा खराब दिखाई दे रही है। यहां 28 दिसंबर को नाइजीरिया से लौटे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक 52 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रॉन से संक्रमित था जो पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में भर्ती था। स्वास्थ्य विभाग ने शख्स की मौत की वजह गैर-कोविड बताया है। विभाग ने कहा कि शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वह 13 साल से मधुमेह से पीड़ित था।  हालांकि व्यक्ति के ओमीक्रॉन संक्रमित होने की बात तब सामने आी जब गुरुवार देर रात NIV की रिपोर्ट आई। रिपोर्ट से पता चला की मरनेवाला व्यक्ति ओमिक्रोन संक्रमित था।

सार्वजनिक स्थानों पर अब सिर्फ 50 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति

ओमीक्रॉन मामलों में तेजी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अपनी गाइडलाइन में संशोधन किया और गुरुवार नई गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक अब शादियों में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। पहले 100 लोगों के शामिल होने की बात कही गई थी। 

इसके साथ ही खुले या बंद स्थानों पर आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। पहले विवाह समारोह या सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा में बंद स्थानों में 100 और खुले स्थानों में 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी। 

अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं

नए आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 5368 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 1468 अधिक हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,70,754 हो गई।

नए स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या 450 हो गई है

 राज्य में फिलहाल 18,217 उपचाराधीन रोगी हैं। पिछले 24 घंटे में 1193 कोविड-19 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 65,07,330 हो गई। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 198 नए मामले सामने आए, जिसमें अकेले मुंबई में 190 मामले शामिल हैं, राज्य में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या 450 हो गई है।

Web Title: Omicron infected person dies in Pune maharashtra government changed covid guidelines new variant increased to 450

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे