जम्मू कश्मीर: बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व CM उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की

By विशाल कुमार | Published: April 7, 2022 02:51 PM2022-04-07T14:51:22+5:302022-04-07T14:58:27+5:30

सीबीआई ने पहले जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख और अन्य पर ऋण और निवेश की मंजूरी में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया था। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए की जांच शुरू कर दी है।

omar abdullah jammu kashmir bank money laundering case ed | जम्मू कश्मीर: बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व CM उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की

जम्मू कश्मीर: बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व CM उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की

Highlightsसीबीआई ने पहले बैंक के पूर्व अध्यक्ष और अन्य पर मामला दर्ज किया था।ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए की जांच शुरू कर दी है।नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आज पूछताछ की।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पहले जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख और अन्य पर ऋण और निवेश की मंजूरी में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया था। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की जांच शुरू कर दी है।

सीबीआई ने 2021 में जम्मू कश्मीर बैंक के तत्कालीन प्रबंधन के खिलाफ 2010 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला में मेसर्स आकृति गोल्ड बिल्डर्स से एक संपत्ति खरीदने के लिए मामला दर्ज किया था, जो कथित तौर पर एक सुनियोजित साजिश के तहत निविदा प्रक्रिया की घोर अवहेलना में 180 करोड़ रुपये की अत्यधिक दर पर था।

अब्दुल्ला की पार्टी, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान से भाजपा को कोई ठोस परिणाम नहीं मिलेगा और जब भी आवश्यकता होगी, लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस का जोरदार समर्थन करेंगे।

Web Title: omar abdullah jammu kashmir bank money laundering case ed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे