एचआईएमएस परियोजना का क्रियान्वयन मार्च 2022 तक सुनिश्चित करें अधिकारी: केजरीवाल

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:36 IST2021-07-01T21:36:30+5:302021-07-01T21:36:30+5:30

Officials should ensure implementation of HIMS project by March 2022: Kejriwal | एचआईएमएस परियोजना का क्रियान्वयन मार्च 2022 तक सुनिश्चित करें अधिकारी: केजरीवाल

एचआईएमएस परियोजना का क्रियान्वयन मार्च 2022 तक सुनिश्चित करें अधिकारी: केजरीवाल

नयी दिल्ली, एक जुलाई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) की प्रगति की समीक्षा की और मार्च 2022 की समयसीमा तक इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से कहा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री और कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। सरकार के अधिकारियों ने बताया कि एचआईएमएस परियोजना के साथ एक स्वास्थ्य हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी और ई-हेल्थ कार्ड जारी करने के लिए विशेष सर्वेक्षण किये जायेंगे।

बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) की प्रगति की समीक्षा की। हम दिल्ली में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सूचना प्रणाली बनाने जा रहे हैं। कोरोना के कारण, कुछ देर हो रही है। उम्मीद है कि यह मार्च तक शुरू हो जाएगा।”

बयान में कहा गया कि एचआईएमएस के तहत, दिल्ली के निवासियों के नाम पर हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे जिसके लिए सरकार विशेष सर्वेक्षण कराएगी। बयान में कहा गया, “इससे दिल्ली के निवासियों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस परियोजना से दिल्ली में हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। इस प्रणाली से स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials should ensure implementation of HIMS project by March 2022: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे