राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन शनिवार को होगा, आधिकारिक काम हिंदी में करें : अजय मिश्रा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:28 IST2021-11-12T22:28:53+5:302021-11-12T22:28:53+5:30

Official language conference will be organized on Saturday, do official work in Hindi: Ajay Mishra | राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन शनिवार को होगा, आधिकारिक काम हिंदी में करें : अजय मिश्रा

राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन शनिवार को होगा, आधिकारिक काम हिंदी में करें : अजय मिश्रा

वाराणसी (उप्र) 12 नवंबर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' ने शुक्रवार को बताया कि राजभाषा विभाग वाराणसी के दीन दयाल हस्तकला संकुल में शनिवार को अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन करेगा।

टेनी ने यहां पत्रकारों से कहा, ''यह सम्मेलन सभी को यह याद दिलाने का प्रयास है कि हम अपने संवैधानिक दायित्व को सर्वोपरि रखें और आधिकारिक सरकारी काम मूल रूप से हिंदी में करें।''

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रभावी नेतृत्व में राजभाषा विभाग अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसमें शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, कई सांसद, सचिव राजभाषा, सयुंक्त सचिव राजभाषा सहित पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आये विद्वान उपस्थित रहेंगे और कई समानांतर सत्रों में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर विचार और मंथन करेंगे।

मिश्रा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में हिंदी को सम्पर्क भाषा के रूप में पहचाना गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने और आंदोलन को गति देने के लिए हिंदी ही आंदोलन की मुख्य भाषा बनी।

मिश्रा ने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने इसे सर्वसम्मति से भारत की राजभाषा घोषित किया।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जुलाई में मोदी मंत्रिमंडल के फेरबदल और विस्तार के तहत लखीमपुर खीरी से सांसद मिश्रा को गृह राज्य मंत्री बनाया गया और पिछले तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद वह सुर्खियों में आ गए थे। लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी और इस मामले में मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Official language conference will be organized on Saturday, do official work in Hindi: Ajay Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे