भारी वर्षा के कारण दारमा घाटी में अधिकारी फंसे

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:32 IST2021-06-21T20:32:04+5:302021-06-21T20:32:04+5:30

Officers stranded in Darma valley due to heavy rains | भारी वर्षा के कारण दारमा घाटी में अधिकारी फंसे

भारी वर्षा के कारण दारमा घाटी में अधिकारी फंसे

पिथौरागढ (उत्तराखंड), 21 जून भारी वर्षा के बाद दारमा घाटी के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाने और एक प्रमुख पुल के बह जाने के कारण अधिकारियों का एक दल वहां पिछले पांच दिनों से फंसा हुआ है। यह दल घाटी में ग्रामीणों को बागवानी और मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देने गया था।

पिथौरागढ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने बताया कि 16 जून को हुई भारी बारिश के बाद कांचोटी गांव का पुल बह गया जिससे क्षेत्र के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। स्वरूप ने कहा कि पुल के पुनर्निर्माण में कुछ समय लगेगा इसलिए अधिकारियों को मंगलवार को हवाई मार्ग से वापस लाया जाएगा।

हालांकि, जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी वहां सुरक्षित हैं और स्थानीय लोग, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उनकी अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं ।

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उपरी और निचली दारमा तथा चौंदास घाटियों के 35 से ज्यादा गांव पुल के बह जाने से प्रभावित हुए हैं । स्वरूप ने कहा कि कांचोटी के पुल का पुनर्निर्माण होने तक गांव वालों की सुविधा के लिए प्रशासन एक वैकल्पिक रास्ता तैयार करने का प्रयास कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officers stranded in Darma valley due to heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे