ओडिशा रेल हादसा: ओवरटाइम काम कर रहे बचावकर्मी, 200 एंबुलेंस सेवा में लगाई गई

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 3, 2023 15:04 IST2023-06-03T15:03:13+5:302023-06-03T15:04:32+5:30

कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास हुआ ये हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है।

Odisha train crash Rescuers work overtime 200 ambulances pressed into service | ओडिशा रेल हादसा: ओवरटाइम काम कर रहे बचावकर्मी, 200 एंबुलेंस सेवा में लगाई गई

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsघटनास्थल पर कम से कम 1,200 आपदा राहत कर्मी और दमकलकर्मी क्षतिग्रस्त डिब्बों की तलाश कर रहे हैंलगभग 200 एंबुलेंस, राज्य परिवहन की बसों का एक बेड़ा और मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों को आपदा से निपटने के लिए लगाया गया हैये हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को 250 से ऊपर पहुंच गई है। कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास हुआ ये हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है।

घटनास्थल पर कम से कम 1,200 आपदा राहत कर्मी और दमकलकर्मी क्षतिग्रस्त डिब्बों की तलाश कर रहे हैं, जबकि लगभग 200 एंबुलेंस, राज्य परिवहन की बसों का एक बेड़ा और मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों को आपदा से निपटने के लिए लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने के लिए और एक-दूसरे पर चढ़े कुछ डिब्बों को निकालने के लिए और जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन घटनास्थल पर हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा, "हर किसी तक या मलबे में फंसे सभी लोगों तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। इन वैगनों को उठाने और दबे वैगनों को बाहर निकालने के लिए कोलकाता से विशेष क्रेन मंगवाई जाएंगी।" इससे पहले रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस भीषण रेल हादसे में बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

एएनआई से बात करते हुए कार्यकारी निदेशक सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड अमिताभ शर्मा ने कहा "रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, अब हम रेस्टोरेशन का काम शुरू कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

Web Title: Odisha train crash Rescuers work overtime 200 ambulances pressed into service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे