ओडिशा: डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के कोच में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप

By अंजली चौहान | Updated: July 11, 2023 20:28 IST2023-07-11T20:17:59+5:302023-07-11T20:28:02+5:30

ओडिशा में डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक कोच से धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Odisha Smoke suddenly started coming out in the coach of Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express there was a stir among the passengers | ओडिशा: डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के कोच में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप

फोटो क्रेडिट- एएनआई ट्विटर

Highlightsडिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के कोच से निकला धुआं ब्रेक बाइंडिंग के कारण हुआ हादसा किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं

ब्रह्मपुर: ओडिशा में मंगलवार को ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक कोच में  अचानक धुआं निकलने लगा। इस धुएं को देख ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई यात्री खिड़कियों से कूद कर बाहर भागने लगे। 

रेलवे ने बताई वजह 

इस घटना पर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना "ब्रेक बाइंडिंग" के कारण हुई क्योंकि एक बोरी कोच के पहिये में फंस गई थी, बोरी को हटा दिया गया और अग्निशामक यंत्र का उपयोग करके आग बुझा दी गई।

उन्होंने बताया कि धुआं किसी दुर्घटना के कारण नहीं बल्कि एक कोच के पहिए में एक बोरी फंस जाने के कारण ब्रेक बाइंडिंग के कारण निकला था। हमने पहिये से बोरी हटा दी है और अग्निशामक यंत्र का भी उपयोग किया है। ट्रेन करीब 15-30 मिनट तक रुकी रही। 

रेलवे अधिकारी बसंत कुमार सत्पथी ने कहा, ''ब्रह्मपुर स्टेशन पर गहन जांच की जाएगी।''

हालांकि, इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग ट्रेन कोच से उतर कर भागने लगे। मगर बाद में शांति का माहौल हो गया। 

ओडिशा के बालासोर में हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर 

बता दें कि यह घटना बालासोर में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना के एक महीने बाद हुई है।

इस भीषण ट्रेन हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बालासोर ट्रेन हादसे में कम से कम 291 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए। सेंट्रा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने दुर्घटना के सिलसिले में रेलवे के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया।  

Web Title: Odisha Smoke suddenly started coming out in the coach of Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express there was a stir among the passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे