ओडिशा ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए गैर सरकारी संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:31 IST2021-11-18T20:31:10+5:302021-11-18T20:31:10+5:30

ओडिशा ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए गैर सरकारी संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भुवनेश्वर, 18 नवंबर ओडिशा सरकार ने राज्य में सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए बृहस्पतिवार को एक गैर सरकारी संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।
गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेव लाइफ फाउंडेशन (एसएलएफ) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं जो सड़क सुरक्षा और आपात चिकित्सा पर केंद्रित है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके।
आधिकारिक बयान के अनुसार एसएलएफ दुर्घटना की आशंका वाले 100 स्थानों की पहचान करेगा और उन स्थानों पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी के लिए उपायों की सिफारिश करेगा। परिवहन आयुक्त अरुण बोथरा ने कहा कि सिफारिशों के लागू होने के बाद हमें उम्मीद है कि मृतकों की संख्या में 30-50 प्रतिशत की कमी हो सकती है।
एसएलएफ के संस्थापक पीयूष तिवारी और राज्य परिवहन प्राधिकरण के संयुक्त सड़क सुरक्षा आयुक्त संजय बिस्वाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।