राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूचकांक में 13वें पायदान पर रहा ओडिशा: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:32 IST2020-12-16T22:32:43+5:302020-12-16T22:32:43+5:30

Odisha ranked 13th in National Food Security Index: Official | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूचकांक में 13वें पायदान पर रहा ओडिशा: अधिकारी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूचकांक में 13वें पायदान पर रहा ओडिशा: अधिकारी

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2019-2020 में ओडिशा 13वें पायदान पर रहा है, जिसका श्रेय राज्य में लागू की जा रही विभिन्न खाद्य सुरक्षा योजनाओं को जाता है। राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने डिजिटल माध्यम से हुई राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इससे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूचकांक में राज्य का 26वां स्थान था।

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को विभिन्न विभागों और सार्वभौमिकताओं के मौजूदा तंत्र का लाभ उठाकर खाद्य परीक्षण गतिविधियों के विस्तार के लिए एक तकनीकी समिति का गठन करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha ranked 13th in National Food Security Index: Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे