अवैध भांग की खेती का पता लगाने के लिये ड्रोन और उपग्रह आधारित तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है ओडिशा

By भाषा | Updated: October 5, 2021 18:30 IST2021-10-05T18:30:56+5:302021-10-05T18:30:56+5:30

Odisha plans to use drones and satellite-based technology to track illegal cannabis cultivation | अवैध भांग की खेती का पता लगाने के लिये ड्रोन और उपग्रह आधारित तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है ओडिशा

अवैध भांग की खेती का पता लगाने के लिये ड्रोन और उपग्रह आधारित तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है ओडिशा

भुवनेश्वर, पांच अक्टूबर ओडिशा में भांग की अवैध खेती निर्बाध रूप से जारी रहने के बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में ऐसी गतिविधियों का पता लगाने के लिये ड्रोन और उपग्रह एवं रिमोट आधारित तकनीकों का इस्तेमाल करने का निर्णय किया । एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से 22,217 एकड़ भांग की खेती को 2020-21 में नष्ट कर दिया है। इससे पहले वर्ष 2018-19 में 9,473 एकड़ की फसल नष्ट की गयी थी ।

प्रदेश के मुख्य सचिव एस सी महापात्र की अध्यक्षता में आज हुयी एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया कि पुलिस और आबकारी विभाग प्रदेश में भांग की खेती पर रोक लगाने के लिये कार्यान्वयन प्रक्रिया को तेज करेंगे ।

महापात्र ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे उस भूमि के रिकॉर्ड की जांच करें जहां भांग की खेती की जाती है और भूस्वामियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha plans to use drones and satellite-based technology to track illegal cannabis cultivation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे