ओडिशा कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। घटना में टीवी रिपोर्ट के मुताबिक 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें 6 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की आठ डिब्बे पटरी से उतरे। मौके पर सुरक्षा और मेडिकल टीम पहुंची हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सालागांव और नीरगुंडी के बीच हुआ। लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस का नंबर था-12879।
हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पीआरओ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि सालागांव के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने से हुई घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।