ओडिशा बंदः शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:39 IST2021-02-14T22:39:44+5:302021-02-14T22:39:44+5:30

Odisha closed: Educational institutions will remain closed on Monday | ओडिशा बंदः शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे

ओडिशा बंदः शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे

भुवनेश्वर, 14 फरवरी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के छह घंटे के बंद के आह्वान के कारण ओडिशा में सभी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय सोमवार को बंद रहेंगे।

स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा कि तकनीकी संस्थान और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र भी 15 फरवरी को बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया, '' सरकार ने बंद के दौरान छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया है। 16 फरवरी को सरस्वती पूजा की वजह से भी कोई कक्षा नहीं होगी। ''

मंत्री ने कहा कि सरकार ने सोमवार को उच्च शिक्षा और कौशल विकास विभागों के तहत आने सभी संस्थानों को भी बंद करने की घोषणा की है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र और ओडिशा सरकार दोनों को दोषी ठहराते हुए, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख निरंजन पटनायक ने कहा था कि बंद सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha closed: Educational institutions will remain closed on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे