ओडिशा: चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा गया

By भाषा | Updated: October 9, 2021 01:14 IST2021-10-09T01:14:56+5:302021-10-09T01:14:56+5:30

Odisha: Chilka MLA Prashant Jagdev's bail plea rejected, sent to jail | ओडिशा: चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा गया

ओडिशा: चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा गया

भुवनेश्वर, आठ अक्टूबर ओडिशा के चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव को हमले के एक मामले में जमानत याचिका खारिज होने के बाद शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

खुर्द के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गई और फिर जेल भेज दिया गया।

पिछले महीने भाजपा के बालूगांव मंडल के अध्यक्ष निरंजन सेठी पर कथित रूप से हमला करने के कारण जगदेव को सत्तारूढ़ बीजद से निलंबित कर दिया गया था।

पांच अक्टूबर को उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत खारिज किए जाने के बाद विधायक ने खुर्द अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। उच्च न्यायालय ने उन्हें शुक्रवार को निचली अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया था और निचली अदालत को आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करने का भी निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Chilka MLA Prashant Jagdev's bail plea rejected, sent to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे