ठळक मुद्देअचानक दिवार के ढह जाने से 10 लोग इसके चपेट में आ गए। हादसे में मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
ओडिशा के ढेंकनाल के अलसुआ बाजार में दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों के घायल होने की खबर है। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव का शुरू हो गया।
हादसे में मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। अचानक दिवार के ढह जाने से 10 लोग इसके चपेट में आ गए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ख़बरों की मानें तो यहां हर रविवार एक साप्ताहिक बाजार लगता है, इसी बाजार में सब्जी वाले सब्जी बेचने के लिए आते हैं।
यहां चावल मिल की दीवार के पास ही वे वहीं अपनी सब्जी बेचते हैं। तभी अचानक से मिल की एक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से इन लोगों की जान चली गई। घायलो को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।