सिस्टर अभया हत्याकांड में दोषी नन ने सजा को निलंबित कराने के लिए अदालत का रुख किया

By भाषा | Published: February 11, 2021 07:01 PM2021-02-11T19:01:05+5:302021-02-11T19:01:05+5:30

Nun convicted in Sister Abhaya murder case moves court to suspend sentence | सिस्टर अभया हत्याकांड में दोषी नन ने सजा को निलंबित कराने के लिए अदालत का रुख किया

सिस्टर अभया हत्याकांड में दोषी नन ने सजा को निलंबित कराने के लिए अदालत का रुख किया

कोच्चि, 11 फरवरी सिस्टर अभया हत्याकांड में दोषी एक नन ने सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के विरुद्ध दायर अपील का निपटारा होने तक सजा पर रोक के लिए बृहस्पतिवार को केरल उच्च न्यायालय का रुख किया।

तिरुवनंतपुरम की विशेष सीबीआई अदालत ने नन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जिसे उन्होंने एक महीना पहले उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

याचिका में सिस्टर सेफी ने कहा है कि उन्हें साक्ष्य के आधार पर नहीं बल्कि धारणा के आधार पर सजा सुनाई गई।

नन ने याचिका में कहा कि उन्हें सुझाव दिया गया है कि आपराधिक अपील की अनुमति दी जाने और उन्हें बरी किए जाने की पूरी उम्मीद है।

पिछले साल 23 दिसंबर के फैसले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फादर कोट्टूर को दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

इसी मामले में सिस्टर सेफी को आजीवन कारावास और साढ़े पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nun convicted in Sister Abhaya murder case moves court to suspend sentence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे