लाइव न्यूज़ :

Nuh Clashes: नूंह में हिंसा के बाद प्रशासन का फैसला, आज गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

By अंजली चौहान | Updated: August 1, 2023 10:08 IST

हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देनूंह जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव गुरुग्राम में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद इंटरनेट सेवाएं जिले में बंद

गुरुग्राम:हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के कारण पूरे राज्य में तनाव का माहौल है। इलाके में भारी पुसिल बल और पैरामिल्ट्री बटालियन तैनात की गई है।

हिंसा के बाद फैले तनाव को देखते हुए आज हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल, कॉलेज और अन्य कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

इसकी जानकारी गुरुग्राम के जनसंपर्क अधिकारी ने जारी की है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव ने सोमवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के मद्देनजर जारी किया है। 

2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बाधित 

गौरतलब है कि नूंह जिले में भड़की हिंसा के बाद जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। 2 अगस्त तक के लिए सभी इंटरनेट सेवा जिले में बंद कर दी गई है वहीं, जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

हिंसा के बाद दोबारा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है। हरियाणा सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि यह आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है।

मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए, आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को सुविधाजनक बनाने और संगठित करने के लिए, जो गंभीर जीवन और क्षति का कारण बन सकते हैं। 

कैसे हुई हिंसा?

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को एक धार्मिक जुलूस बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया। देखते ही देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए और सड़क पर हर तरफ आगजनी हो गई।

कई कारों और गाड़ियों को हिंसा की आग में झोक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद दो होम गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मृतकों की पहचान नीरज और गुरसेवक के रूप में हुई है जो खेड़ली दौला पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में घायल हुए पुलिसकर्मियों को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने कहा कि भीड़ ने पुलिस टीमों पर तब हमला किया जब वे गुरुग्राम से मेवात की ओर मार्च कर रहे थे। 

नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और बताया कि सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का कहना है पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटरनेट सेवाएं 3 दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कर्फ्यू के आदेश दे दिए गए। अधिकारी ने कहा कि हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। स्थिति अब सामान्य है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

टॅग्स :नूँहगुरुग्रामहरियाणाइंटरनेट पर पाबंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक