ओडिशा में एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज 2022-23 से शुरू हो सकता है: मंत्री
By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:43 IST2021-09-06T18:43:19+5:302021-09-06T18:43:19+5:30

ओडिशा में एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज 2022-23 से शुरू हो सकता है: मंत्री
भुवनेश्वर, छह सितंबर ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार की योजना सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने की है जो 2022-23 से शुरू हो सकता है।
दास ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस के लिए 100 सीटों के साथ शुरू होगा जबकि अस्पताल में 500 बेड होंगे। उन्होंने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना के लिए 21 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है, जिस पर करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
दास ने यह भी कहा कि ओडिशा सरकार राज्य के दूसरे एम्स के लिए अतिरिक्त जमीन और धन मुहैया कराने पर सहमत हो गई है। उन्होंने कहा, “केंद्र ने अब तक जवाब नहीं दिया है। केंद्र के सुंदरगढ़ में दूसरा एम्स स्थापित करने के लिए सहमत होने पर राज्य हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।