निजीकरण के खिलाफ दिल्ली में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: September 3, 2021 23:57 IST2021-09-03T23:57:15+5:302021-09-03T23:57:15+5:30

निजीकरण के खिलाफ दिल्ली में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने केंद्र सरकार द्वारा रेलवे और राजमार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों का कथित तौर पर निजीकरण किए जाने के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई ने रेल, विमान, एमटीएनएल, राजमार्ग के खिलौने बनाए और उन्हें सांकेतिक रूप से ठेले पर बेचा। प्रदर्शन में छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सेहरावत ने भाग लिया। बयान के अनुसार, कुंदन ने कहा कि सात साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कांग्रेस की 70 साल की कड़ी मेहनत को बेच दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।