अब रेल यात्री विस्टाडोम डिब्बे से निहार सकेंगे दुआर की खूबसूरती

By भाषा | Published: August 26, 2021 06:34 PM2021-08-26T18:34:49+5:302021-08-26T18:34:49+5:30

Now railway passengers will be able to see the beauty of the door from the Vistadome compartment | अब रेल यात्री विस्टाडोम डिब्बे से निहार सकेंगे दुआर की खूबसूरती

अब रेल यात्री विस्टाडोम डिब्बे से निहार सकेंगे दुआर की खूबसूरती

लंबे समय से प्रतीक्षित पर्यटक ट्रेन की शुरूआत शनिवार को होगी और एक विस्टाडोम डिब्बे वाली यह ट्रेन उत्तर बंगाल के दुआर क्षेत्र के हरे भरे जंगलों और चाय बागानों से गुजरेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच दुआर क्षेत्र के रास्ते चलने वाली ट्रेन पहले से ही पर्यटकों के साथ-साथ उत्सुक स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहांत के लिए सभी सीटें बुक हो गयी हैं।उन्होंने कहा कि पर्यटक ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच, दो वातानुकूलित चेयर कार और दो गैर-वातानुकूलित चेयर कार कोच होंगे और यह सप्ताह में तीन दिन - शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। उन्होंने कहा कि 44 सीटों वाले विस्टाडोम कोच का किराया 770 रुपये, एसी चेयर कार का किराया 300 रुपये से 400 रुपये और गैर-वातानुकूलित चेयर कार का किराया 85 रुपये होगा। विस्टाडोम कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां और पारदर्शी छत होती है जिससे यात्री आसपास के दृश्य बिना किसी अवरोध के देख सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now railway passengers will be able to see the beauty of the door from the Vistadome compartment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AC