श्रीनगर में अब केवल एक ही आतंकवादी है जिंदा, शहर को एक बार फिर से आतंकी मुक्त होने का किया जा रहा है दावा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 10, 2022 14:45 IST2022-12-10T14:36:02+5:302022-12-10T14:45:23+5:30

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में वर्ष 2021 में 111 से अधिक अभियानों में से 28 श्रीनगर में ही चलाए गए है जिनमें से 9 में कामयाबी मिली थी और कुल 210 के करीब आतंकी पूरे प्रदेश में ढेर किए गए थे।

Now only one terrorist is alive in Srinagar city is being claimed to be terrorist free once again by jk police | श्रीनगर में अब केवल एक ही आतंकवादी है जिंदा, शहर को एक बार फिर से आतंकी मुक्त होने का किया जा रहा है दावा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsश्रीनगर को एक बार फिर से आतंकी मुक्त होने का दावा किया जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि शहर में अब केवल एक ही आतंकी जिंदा बचा है। हालांकि इससे पहले भी शहर को आतंकी मुक्त कराने के दावे किए जा चुके है।

जम्मू: पुलिस के ताजा दावे के अनुसार, अब राजधानी शहर श्रीनगर में मात्र एक आतंकी बचा है और वह भी स्थानीय है जिसे सरेंडर के लिए मनाया जा रहा है या फिर उसे जल्द ही मार गिराया जाएगा। वैसे पिछले तीन सालों में लगातार यह चौथी बार है जबकि श्रीनगर के आतंकवाद मुक्त और आतंकी मुक्त हो जाने की बात की जा रही है।

श्रीनगर जिले में केवल एक आतंकी है जिंदा- दावा, आतंकी घटनाओं में आई है कमी

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के बकौल, श्रीनगर जिले में सिर्फ एक निवासी आतंकी बचा है, जिसका नाम मोमिन गुलजार है जो ईदगाह क्षेत्र का निवासी है। इस अधिकारी का कहना था कि युवाओं को आतंकी रैंकों में शामिल नहीं होने देना जम्मू कश्मीर पुलिस की सर्वाोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस का कहना था कि श्रीनगर जिले में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है और यह जिला तेजी से घाटी के सबसे शांतिपूर्ण जिलों में से एक बन रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस साल 1 जनवरी 2022 से अब तक केवल 2 छोटी कानून-व्यवस्था की घटनाएं हुईं जिसमें एक नौगाम के शंकरपोरा में और दूसरी श्रीनगर के मैसूमा इलाके में घटी है। 

दोनों घटनाएं प्रकृति में मामूली थीं और मिनटों में काबू पा ली गईं। यह इसके विपरीत है जब 2018 में 200 से अधिक और 2016 में लगभग 400 मामले सामने आए थे।

श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त करने के दावे के बाद भी हुए है हमले

इतना जरूर था कि राजधानी शहर श्रीनगर के नागरिक सितम्बर 2020 को श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त की घोषणा के बाद से लेकर अभी तक 3 दर्जन मुठभेड़ों, 40 के करीब हथगोलों के हमलों तथा दर्जनों आतंकवादियों की मौतों को देख चुके हैं। 

मरने वालों में कई पाकिस्तानी आतंकी भी थे जबकि कई सुरक्षाकर्मियों को 'किल्ड इन एक्शन' भी होना पड़ा था। रोचक तथा श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त घोषित करने के प्रति यह था कि इसे दो बार आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था।

पिछले साल 12 भीषण मुठभेड़ में 18 आतंकी मारे गए थे

राजधानी शहर श्रीनगर में पिछले साल 12 भीषण मुठभेडे़ हुई थीं जिनमें 18 आतंकी मारे गए थे। खबर यह नहीं है कि श्रीनगर में कितनी मुठभेड़ें हुईं और कितने आतंकी मरे, बल्कि खबर यही है कि प्रत्येक मुठभेड़ और आतंकी की मौत के बाद कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर को आतंकी मुक्त घोषित किया है। 

चिंता का विषय यह भी है कि वर्ष 2020 के मुकाबले श्रीनगर में पिछले साल नागरिकों की हत्याओं में जबरदस्त उछाल आया था तथा ग्रेनेड हमले भी दोगुने हुए थे।

2020 के मुकाबले 2021 में हुए है दोगुने ग्रेनेड हमले

अगर पुलिस के ही आंकड़ों पर विश्वास करें तो वर्ष 2021 में आतंकियों ने श्रीनगर में 12 से अधिक ग्रेनेड हमले किए जो वर्ष 2020 के मुकाबले दोगुने थे। हालांकि 2021 में भी 2020 की ही तरह श्रीनगर में 10 ही सुरक्षाकर्मी 'किल्ड इन एक्शन' हुए थे पर वर्ष 2020 में 4 नागरिका को आतंकियों ने मारा था तो वर्ष 2021 में उन्होंने 14 से अधिक नागरिकों को मार डााला था।

आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में वर्ष 2021 में 111 से अधिक अभियानों में से 28 श्रीनगर में ही चलाए गए जिनमें से 9 में कामयाबी मिली थी और कुल 210 के करीब आतंकी पूरे प्रदेश में ढेर किए गए। इस कामयाबी को पाने के लिए सुरक्षाबलों को भी 48 सैनिकों को खोना पड़ा है।
 

Web Title: Now only one terrorist is alive in Srinagar city is being claimed to be terrorist free once again by jk police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे