गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये गये

By भाषा | Updated: May 26, 2021 15:15 IST2021-05-26T15:15:03+5:302021-05-26T15:15:03+5:30

Notices issued to three hospitals in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये गये

गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये गये

नोएडा, 26 मई उत्तर प्रदेश में महामारी लोक शिकायत समिति (पैंडमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी) ने गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये है।

गौतम बुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बुधवार को बताया कि इन अस्पतालों के खिलाफ समिति को विभिन्न प्रकार की शिकायतें मिली थी जिसके बाद ये नोटिस जारी किये गये है।

सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई और कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर महामारी लोक शिकायत समिति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि समिति को लगातार शिकायतें मिल रही है जिनकी तत्परता से जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कई लोगों ने यहां के अस्पतालों के खिलाफ शिकायत की थी कि वहां पर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है और दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने बताया कि कई अस्पतालों के खिलाफ अतिरिक्त शुल्क वसूलने तथा केवल नकद भुगतान लेने के आरोप भी लगाये गये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notices issued to three hospitals in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे